अंकित मोदी दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर
दुमका कोर्ट : जरमुंडी थाना पुलिस ने एसडीजेएम सचिंद्र विरूवा के न्यायालय से शालिनी मर्डर केस के आरोपी अंकित मोदी को दो दिन के लिए मंगलवार को रिमांड पर लेकर जरमुंडी थाना ले गयी है. अंकित मोदी ने सोमवार को न्यायालय परिसर में सादे वर्दी में तैनात पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में आत्मसर्मपण कर […]
दुमका कोर्ट : जरमुंडी थाना पुलिस ने एसडीजेएम सचिंद्र विरूवा के न्यायालय से शालिनी मर्डर केस के आरोपी अंकित मोदी को दो दिन के लिए मंगलवार को रिमांड पर लेकर जरमुंडी थाना ले गयी है.
अंकित मोदी ने सोमवार को न्यायालय परिसर में सादे वर्दी में तैनात पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया था. पुलिस अंकित मोदी से गहन पूछताछ कर शालिनी हत्या मामले में जहर मामले में जानकारी हासिल कर सकती है. उसका हत्या करने का ईरादा पहले से था या नहीं इस संबंध में अभी खुलासा होनो बाकी है.