?????. ???? ??? ???? ????? ?? ?? ?????

अपराध. कुएं में डूबी महिला का शव बरामदपरिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप सास और दामाद गिरफ्तार * दहेज में मोटरसाइकिल लाने का लगातार बनाया जा रहा था दबाव * अक्सर होती रहती थी मारपीट और नोक-झोंक प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजों गांव में मंगलवार को कूप में डूबने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:29 PM

अपराध. कुएं में डूबी महिला का शव बरामदपरिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप सास और दामाद गिरफ्तार * दहेज में मोटरसाइकिल लाने का लगातार बनाया जा रहा था दबाव * अक्सर होती रहती थी मारपीट और नोक-झोंक प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजों गांव में मंगलवार को कूप में डूबने से मौत के बाद विवाहिता सिंधु देवी का शव बरामद कर लिया गया है. शव को बुधवार को रामगढ़ थाना अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर बरामद किया है. जबकि विवाहिता मंगलवार को कूप में डूबी थी. मामले को लेकर विवाहिता के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का यह भी आरोप है कि ससुरालवालों ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने की नियत से उसे एक कूप में डाल दिया है. रामगढ़ थाना में सिंधु देवी की मां सुनीता देवी के बयान पर दामाद बंबू पंडित, ससुर अनूप ऊर्फ हुरा पंडित, सास शांति देवी, भसुर शंभु पंडित के खिलाफ कांड संख्या 157/15 में भादवि की धारा 498 ए, 304 बी के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 8 महीने पहले बांका जिले के बौंसी सिथत नयागांव के छोटू पंडित के बेटी सिंधु की शादी रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजों गांव के अूनप ऊर्फ हुरार पंडित के बेटे बंबू पंडित के साथ हुई थी. शुरूआत में कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा और चार महिने के बाद से ससुरालवालों ने एक मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी. जिसे देने में सिंधु देवी के परिजनों ने असमर्थता जतायी, इसके बाद ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. यही वजह थी कि अक्सर सिंधु के पति बंबू पंडित उसके साथ मारपीट भी करता था. अचानक 15 दिसंबर को सूचना आई कि उसकी बेटी ने कूएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की मां सुनीता देवी ने बताया कि 14 दिसंबर को उसका दामाद बंबू पंडित और उसका भाई शंभु पंडित बांका स्थित उसके घर भी आया था. यह सुनकर सिंधु के माता पिता मौके पर पहुंचे और ससुरालवालों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या का मामला दर्ज करया. इधर रामगढ़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद बंबू पंडित और सास शांति देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया………………………….फोटो 16 रामगढ़ 01 व 021. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस 2. गिरफ्तार आरोपी पति……………………….

Next Article

Exit mobile version