21 ?? ????? ? ????? ??????????

21 को नौवीं व आखिरी काउंसेलिंग पदस्थापन में नहीं चलने दी जायेगी कोई दुकानदारी, पारदर्शी तरीके से होगा पदस्थापन: डीसी 21 को ही स्थापना समिति की बैठक होगी, जिसके बाद मिलेगा नियुक्ति पत्र संवाददाता, दुमकाजिले में प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति के लिए नौवीं काउंसेलिंग का आयोजन 21 दिसंबर को किया जायेगा. यह आखिरी काउंसेलिंग होगी. यानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:45 PM

21 को नौवीं व आखिरी काउंसेलिंग पदस्थापन में नहीं चलने दी जायेगी कोई दुकानदारी, पारदर्शी तरीके से होगा पदस्थापन: डीसी 21 को ही स्थापना समिति की बैठक होगी, जिसके बाद मिलेगा नियुक्ति पत्र संवाददाता, दुमकाजिले में प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति के लिए नौवीं काउंसेलिंग का आयोजन 21 दिसंबर को किया जायेगा. यह आखिरी काउंसेलिंग होगी. यानी इसके बाद कोई काउंसेलिंग नहीं आयोजित होगी. इस नौंवी काउंसेलिंग के बाद उसी दिन स्थापना समिति की भी बैठक होगी, जिसके बाद नियुक्ति पत्र का वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नवचयनित शिक्षकों के पदस्थापन में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. किसी भी पदाधिकारी या कर्मचारी की कोई दुकानदारी नहीं चलने दी जायेगी. डीपीईपी कार्यालय से मिलेगा नियुक्ति पत्रडीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि चयनित शिक्षकों को डीपीईपी कार्यालय से नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया जाएगा. सभी शिक्षकों से सुविधानुसार अपने इच्छित जगह पर पदस्थापन के लिए छ:ह विकल्प मांगे जायेंगे. जिनमें से तीन पंचायत और तीन विद्यालय का विकल्प उनसे लिया जायेगा. इसके अलावा मेधा क्रमांक के अनुसार उनके इच्छित जगह पर उन्हें नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने बतलाया कि नियुक्ति में महिला एवं नि:शक्तों को उनके सुविधा के हिसाब से शहर के नजदीक तथा सड़क के किनारे वाले विद्यालयों में पदस्थापन के लिए वरीयता दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version