?????? ????? ?????? 19 ??

स्वर्ण जयंती समारोह 19 को दुमका. अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कड़हलबिल में 19 दिसंबर को स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जायेगा. इस समारोह में उपनिदेश कल्याण एनइ बागे मुख्य अतिथि होंगे, जबकि आइटीडीए के परियोजना निदेशक डीसी दास व पीजी हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोदिनी हांसदा विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम 12.15 बजे से प्रारंभ होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:01 PM

स्वर्ण जयंती समारोह 19 को दुमका. अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कड़हलबिल में 19 दिसंबर को स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जायेगा. इस समारोह में उपनिदेश कल्याण एनइ बागे मुख्य अतिथि होंगे, जबकि आइटीडीए के परियोजना निदेशक डीसी दास व पीजी हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोदिनी हांसदा विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम 12.15 बजे से प्रारंभ होगा. सभी पूर्ववर्ती छात्रओं को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है………….19 को मनेगा क्रिसमस सेलिब्रेशन दुमका. एनइएलसी डॉन बास्को स्कूल दुमका में 19 दिसंबर को क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन अपराह्न् 2 बजे से होगा. इस समारोह में संत तेरेसा गल्र्स हाई स्कूल दुधानी की पूर्व प्रधानाध्यापिका सह शिक्षाविद् सिस्टर इमानुवेल, एनइएलसी के मोडरेटर शिवलाल सोरेन तथा सचिव सरोज चंद झा अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी प्राचार्य रोजमेरी हेंब्रम ने दी.

Next Article

Exit mobile version