???? ???..??? ?? ????..
फोटो हेड..अरे ये क्या.. यह दृश्य है दुमका के वीर कुंवर सिंह चौक का, जहां दोपहर के वक्त एक युवती एक अधेड़ को पकड़कर अचानक पीटने लगी. उसका आरोप था कि वह दो साल से उसकी इज्जत से खेलता रहा है. युवती ने उसका कॉलर पकड़ रखा था. वह भागना चाहता था, पर युवती उसे […]
फोटो हेड..अरे ये क्या.. यह दृश्य है दुमका के वीर कुंवर सिंह चौक का, जहां दोपहर के वक्त एक युवती एक अधेड़ को पकड़कर अचानक पीटने लगी. उसका आरोप था कि वह दो साल से उसकी इज्जत से खेलता रहा है. युवती ने उसका कॉलर पकड़ रखा था. वह भागना चाहता था, पर युवती उसे छोड़ नहीं रही थी. पुलिस पदाधिकारी को भी सूचना दी गयी, पर पुलिस वहां नहीं पहुंची. 20-22 मिनट तक चलते रहे इस नोक-झोंक में सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जुटी रही. उस शख्स ने एक बार युवती को जमीन पर पटक भी दिया, लेकिन उससे चंगुल से वह छूट नहीं पाया. बाद में थाना जाने के नाम पर वह आगे बढ़ा, लेकिन भाग खड़ा हुआ. थक हारकर युवती भी निराश लौट गयी……….फोटो105/106/107………