??-??? ?? ??? ???????? ????? ?????
जे-टेट के सफल अभ्यर्थी रांची रवाना बासुकिनाथ. जे-टेट के सफल अभ्यर्थियों की बैठक अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में जरमुंडी में हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण विंदुओं पर चर्चा हुआ. बहाली समाप्त होने के बाद टेट सफल अभ्यर्थियों का समांजन एवं 25 प्रतिशत की वृद्धि पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने आदि विषयों पर विचार […]
जे-टेट के सफल अभ्यर्थी रांची रवाना बासुकिनाथ. जे-टेट के सफल अभ्यर्थियों की बैठक अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में जरमुंडी में हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण विंदुओं पर चर्चा हुआ. बहाली समाप्त होने के बाद टेट सफल अभ्यर्थियों का समांजन एवं 25 प्रतिशत की वृद्धि पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया. संगठन सचिव सहदेव मंडल ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यस्तरीय कमेटी द्वारा विधानसभा घेराव काकार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के समस्त जे-टेट सफल अभ्यर्थियों एवं शिक्षकों से 17 दिसंबर को रांची पहुंचने की अपील की. दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची के लिए सैकडों पारा शिक्षक रवाना हुए. मौके पर गणेश इशर, उमेशचंद्र मंडल, मुन्नालाल गुप्ता, चंडीचरण मांझी, तेजनारायण मंडल, अनिल पत्रलेख, संजय शर्मा, संजय मिश्रा, अमरूददीन मियां, प्रमोद वेद, हरेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.