???? ??? ????? ???????? ?? ???? ?????? ????

छूटे हुए वार्ड सदस्याें को दिया प्रमाण पत्र फोटो : 16 जाम 24 प्रमाण पत्र देते बीडीओ प्रतिनिधि, नाला प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत निर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल ने जानकारी दी कि जिले में ही निर्वाचित सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:40 PM

छूटे हुए वार्ड सदस्याें को दिया प्रमाण पत्र फोटो : 16 जाम 24 प्रमाण पत्र देते बीडीओ प्रतिनिधि, नाला प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत निर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल ने जानकारी दी कि जिले में ही निर्वाचित सदस्यों को पूर्व में प्रमाण पत्र दी गयी है. उनमें से जो वार्ड सदस्य जिले में प्रमाण पत्र नहीं ले पाये थे उन्हें आज प्रमाण पत्र वितरण किया गया. बताया कि कुल 143 निर्वाचित वार्ड सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इस अवसर पर वितरण शिविर में जीपीएस अनील कुमार, चंचल दास, महादेव पोददार, नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य में कंचन दास, आरती पाल, कल्पना मंडल, गोरांग प्रसाद घोष, रिंकू मंडल, बाबुधन मरांडी, कृष्णा पूजहर, सहिना बानो, चंडीचरण मित्र, लालटू खां, शिउली मंडल सहित अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version