??????? ??? ??????? ?? ?????
शिवगंगा में महाआरती का आयोजन बासुकिनाथ. अखिल भारतीय कुर्मी महासभा द्वारा अगहन माह शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि वुधवारकी संध्या बेला में बाबा फौजदारीनाथ के पवित्र शिवगंगा में महाआरती किया गया. महासभा के सदस्यों ने बताया कि जनकल्याण के लिए सभा के बैनर तले मंदिर के पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच महाआरती करायी गयी. […]
शिवगंगा में महाआरती का आयोजन बासुकिनाथ. अखिल भारतीय कुर्मी महासभा द्वारा अगहन माह शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि वुधवारकी संध्या बेला में बाबा फौजदारीनाथ के पवित्र शिवगंगा में महाआरती किया गया. महासभा के सदस्यों ने बताया कि जनकल्याण के लिए सभा के बैनर तले मंदिर के पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच महाआरती करायी गयी. महाआरती के बाद शिवगंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए महासभा के सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया. भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. महाआरती को देखने के लिए शिवगंगा के तट पर काफी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी. महाआरती को सफल बनाने के लिए महासभा के दर्जनों सदस्य लगे रहे. ——————–फोटो-16 बासुकिनाथ महाआरती-02————————–शिवगंगा में महाआरती करते कुर्मी महासभा ————————