????? ??? ????? ?????? ????? ?? ????? ????

मंदिर में खंडित मूर्ति बदलने की कवायद शुरू बासुकिनाथ. बाबा फौजदारीनाथ दरबार में मंदिर प्रांगण स्थित विभिन्न देवी देवताओं के खंडित मूर्ति को बदलने की कवायद शुरू हुई. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने मंदिर प्रांगण स्थित सभी खंडित देवी देवताओं की मूर्ति का फोटो लिया. मंदिर पंडों ने कहा कि खंडित मूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 11:20 PM

मंदिर में खंडित मूर्ति बदलने की कवायद शुरू बासुकिनाथ. बाबा फौजदारीनाथ दरबार में मंदिर प्रांगण स्थित विभिन्न देवी देवताओं के खंडित मूर्ति को बदलने की कवायद शुरू हुई. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने मंदिर प्रांगण स्थित सभी खंडित देवी देवताओं की मूर्ति का फोटो लिया. मंदिर पंडों ने कहा कि खंडित मूर्ति की पूजा शास्त्र विरूद्ध है. पूर्व के बैठक में खंडित प्रतिमा को बदलने के लिए मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सहमति दे दी है. बीडीओ ने कहा मंदिर पंडा समाज खंडित मूर्ति को विधि-विधानपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा कराये. इसमें आनेवाला सभी तरह का खर्च मंदिर प्रबंधन करेगी. मंदिर का छह सदस्यीय कमेटी बनारस एवं राजस्थान के शालसर के लिए गुरुवार को रवाना होगी. छह सदस्यीय कमेटी में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, निगरानी समिति सदस्य बम बम पंडा, मुन्ना पांडेय, सारंग झा, कुंदन झा एवं सुभाष राव हैं. वहां से उम्दा क्वालिटी के काले पत्थर की मूर्ति बनवा कर लाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version