Advertisement
कमिश्नर कोर्ट का अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार
दुमका कोर्ट : संताल परगना कमिश्नर एनके मिश्र कोर्ट का अधिवक्ताओं ने बुधवार को बहिष्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार अधिवक्ता कमिश्नर कोर्ट में केस की पैरवी के लिए बैठे थे, काफी देर बैठे रहने पर जब कमिश्नर चैंबर से कोर्ट में नहीं आये, तब सारे अधिवक्ता कोर्ट से बाहर निकल वापस लौटने लगे. अधिवक्ताओं […]
दुमका कोर्ट : संताल परगना कमिश्नर एनके मिश्र कोर्ट का अधिवक्ताओं ने बुधवार को बहिष्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार अधिवक्ता कमिश्नर कोर्ट में केस की पैरवी के लिए बैठे थे, काफी देर बैठे रहने पर जब कमिश्नर चैंबर से कोर्ट में नहीं आये, तब सारे अधिवक्ता कोर्ट से बाहर निकल वापस लौटने लगे. अधिवक्ताओं का कोर्ट से वापस लौटने की जब जानकारी कमिश्नर को हुई, तो पेशकार को भेजकर अपने चेंबर में उन्होंने अधिवक्ताओं को बुलाया, वहां अधिवक्ताओं ने शिकायत रखी कि केस में तारिख नहीं दिया जा रहा है.
जिससे वादकारियों को काफी परेशानी हो रही है, जिस पर कमिश्नर के द्वारा कहा गया कि एक सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को केस की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट के तर्ज पर 15 केस एडमिशन और 15 केस हियरिंग के लिए रखा जायेगा. अन्य केस में जब नबंर आयेगा, तो सुनवाई होगी. अधिवक्ताओं ने उसका विरोध किया और बुधवार को एक भी केस में सुनवाई नहीं हो सकी.
बंदोबस्त न्यायालय में तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने जारी रखा बहिष्कार: दुमका कोर्ट. संताल परगना बंदोबस्त विभाग के सभी न्यायालयों में अधिवक्ताओं ने तीसरे दिन भी वायकॉट जारी रखात्र जिससे बंदोबस्त न्यायालयों में न्यायिक कार्य बाधित रहे. सोमवार से अधिवक्ताओं द्वारा एमपी केस दाखिला नहीं होने के कारण अनिश्चितकालीन वायकॉट किया गया है.
मंगलवार को उपायुक्त सह संताल परगना बंदोबस्त पदाधिकारी ने जीवी रामजी साह और अधिवक्ता गोपेशर झा के साथ बैठक कर एमपी केस दाखिल लिये जाने के बारे में आश्वासन दिया था. अधिवक्ताओं ने बताया कि जबतक बंदोवस्त पदाधिकारी द्वारा एमपी केस दाखिला के संबंध में आदेश जारी नहीं किया जायेगा तब तक अनिश्चितकालीन बहिष्कार जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement