मैजिक व कार की टक्कर में पांच घायल
दुर्घटना में एक व्यक्ति का पैर टूटा जामा : दुमका देवघर पथ में बुधवार को एक खड़े मैजिक वाहन में ऑल्ओ कार ने ठोकर मार दी, जिससे मैजिक में सवार पांच लोग घायल हो गये हैं. यह घटना दुमका देवघर पथ के आसनथर पहाड़ी अंतर्गत गुनदुवा मोड़ के पास घटी. जहां एक मैजिक वाहन में […]
दुर्घटना में एक व्यक्ति का पैर टूटा
जामा : दुमका देवघर पथ में बुधवार को एक खड़े मैजिक वाहन में ऑल्ओ कार ने ठोकर मार दी, जिससे मैजिक में सवार पांच लोग घायल हो गये हैं. यह घटना दुमका देवघर पथ के आसनथर पहाड़ी अंतर्गत गुनदुवा मोड़ के पास घटी.
जहां एक मैजिक वाहन में पांच यात्री बैठे हुए थे और वाहन किसी कारणवश रूकी हुई थी. बावजूद इसके ऑल्टो कार के चालक ने मैजिक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति का पैर टूट गया है.
मैजिक वाहन में सवार एक यात्री सोमलाल किस्कू के बयान पर जामा थाना में पीएस केस नंबर 83 ऑल्टो कार (जेएच 10 एसी 7871) के चालक पर किया गया है. हालांकि पुलिस ने ऑल्टो और मैजिक (जेएच 2742) को जब्त कर लिया है.