?????????? ???? ?? ?????? ??????? ?? ?? ???????????? ? ??????? ?? ???? ?????????
मानवाधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कई पदाधिकारियों व सदस्यों को किया निष्कासित फोटो : 17 जाम 10 उपस्थित सदस्य प्रतिनिधि, मिहिजाम मानवाधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ राय द्वारा कई पदाधिकारियों व सदस्यों को निष्कासित किये जाने पर नाराज सदस्यों ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कार्रवाई की निंदा की. कहा कि नियम […]
मानवाधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कई पदाधिकारियों व सदस्यों को किया निष्कासित फोटो : 17 जाम 10 उपस्थित सदस्य प्रतिनिधि, मिहिजाम मानवाधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ राय द्वारा कई पदाधिकारियों व सदस्यों को निष्कासित किये जाने पर नाराज सदस्यों ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कार्रवाई की निंदा की. कहा कि नियम विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. एसजे रहमान, उमाशंकर राम व विजय कुमार ने कहा कि संगठन के नियमों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष सदस्यों को नियुक्त करने और हटाने का अधिकार नहीं रखते. केवल इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसकी अनुशंसा की जा सकती है. एक सवाल के जवाब में सदस्यों ने कहा कि इससे बेवजह का अंतर्कलह उभर कर सामने आया. मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ राय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुमति लेने के बाद ही कार्रवाई की गयी है. निष्कासित सदस्यों को भी उनका पक्ष रखने के लिए सूचित किया गया था, लेकिन वे नहीं आये. निष्कासित सदस्यों के खिलाफ अवैध रूप से रुपये लेकर सदस्य बनाये जाने का आरोप मिला था. इसे लेकर एफआइआर करने की भी तैयारी चल रही है.