???? ???? ??? ??? ???? ??? ????? ??

अपने आवास में मृत पाये गये सुशील झाझा एसोसिएट्स के प्रोपराइटर कुछ दिनों से दुमका के कुरुवा स्थित अपने फाॅर्म हाउस में थे – दिल्ली, आसनसोल और गोड्डा में फैला है झा एसोसिएट का कारोबार- शिरडीधाम साईं मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सुशील झा थे सबसे बड़े डोनर संवाददाता, दुमकागोड्डा जिले के महेशपुर के रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:09 PM

अपने आवास में मृत पाये गये सुशील झाझा एसोसिएट्स के प्रोपराइटर कुछ दिनों से दुमका के कुरुवा स्थित अपने फाॅर्म हाउस में थे – दिल्ली, आसनसोल और गोड्डा में फैला है झा एसोसिएट का कारोबार- शिरडीधाम साईं मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सुशील झा थे सबसे बड़े डोनर संवाददाता, दुमकागोड्डा जिले के महेशपुर के रहने वाले बड़े कारोबारी और झा एसोसिएट्स नाम से कंपनी चलाने वाले सुशील झा गुरुवार की सुबह ननकु-कुरुवा स्थित अपने फार्म हाउस में मृत पाये गये. सदर अस्पताल ले जाये जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. श्री झा के संदिग्ध मौत की खबर सुनकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची तथा पड़ताल की. बाद में मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. श्री झा का अपना परिवार दिल्ली में है. वहां उनके परिवार में एक पुत्र, एक पुत्री एवं पत्नी है. भाई और अन्य रिश्तेदार उनकी मौत की खबर सुनकर गोड्डा से दुमका पहुंचे हुए थे……….साईं मंदिर के सामने बनाया था फार्म हाउससुशील झा का ननकू-कुरुवा में साईं मंदिर के ठीक सामने अपना फार्म हाउस था. इसी में वे कुछ दिनों से रुके हुए थे. उनके साथ कुछ स्टॉफ भी थे. रात में उन सभी से उनकी बात हुई थी. साईं मंदिर से जुड़े लोग तथा उनके स्थानीय परिचित लोगों की भीड़ पोस्टमार्टम होने तक दोपहर बाद तक अस्पताल के आसपास दिखी………..पारिवारिक तनाव में थे श्री झा !नजदीकी लोग बताते हैं कि वे पिछले कुछ महीनों से पारिवारिक कारणों से तनाव में थे. चरचा यह भी है कि इसी तनाव की वजह से उन्होंने संभवत: आत्महत्या कर ली हो! हालांकि इस मामले में न तो पुलिस और न ही परिचित स्पष्ट कुछ कह रहे हैं. अब उनकी मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा………….फोटो17 दुमका 107/108/109

Next Article

Exit mobile version