मसानजोर निरीक्षण भवन का डीसी ने किया निरीक्षण डीसी की कंबल वितरण वाली खबर के साथ लगाएंप्रतिनिधि, रानीश्वरउपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा गुरुवार को मसानजोर स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन का बारिकी से निरीक्षण किया़ श्री सिन्हा आज मसानजोर में कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे़ क्रम में उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता रामदास भगत व कर्मचारी संजीव राय से निरीक्षण भवन में बिजली, पानी व अन्य सुविधा के बारे में जानकारी ली़ मसानजोर स्थित सिंचाई विभाग का यह वही निरीक्षण भवन है, जिसमें 1992 में राम मंदिर निर्माण के लिए रथ लेकर निकले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को नजरबंद कर एक पखवारे तक रखा गया था़ उसी समय से मसानजोर का निरीक्षण भवन सुर्खियों में रहा है़………………………..फोटो 17 डीएमके/रानीश्वर 3मसानजोड़ का निरीक्षण भवन……………………………डीसी को सुनायी अपनी समस्याएंरानीश्वर. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को मसानजोड़ में पहाड़या लोगों से मिलकर उनके जीवनशैली तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. पहाड़िया समुदाय के वृद्धों को पेंशन व चावल नहीं मिलने की भी शिकायत उनके पास की गयी. मनरेगा के लोकपाल रामजीवन पहाड़िया ने उपायुक्त से चापुड़िया के वनपाड़ा में एक भी चापानल नहीं रहने की बात रखी. वहां के ग्रामीणों के लिए चापानल लगवाने की अनुरोध किया़ पहाडि़या समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में भी उपायुक्त से कहा़………………………फोटो 17 डीएमके/रानीश्वर 4पहाडि़या लोगों से उनके समस्याओं के बारे में जानकारी लेते उपायुक्त……………….बिलकांदी में खलिहान में लगी आगरानीश्वर. बिलकांदी गांव में बुधवार की षाम अचानक राजु धीवर के खलिहान में आग लग गयी. ग्रामीणों ने एकजूट होकर आग पर काबू पा लिया तथा अन्य घरों व खलिहान को आग से बचा लिया. बताया जा रहा है कि आगलगी के कुछ देर पहले विजय जुलूस उधर से निकला था़ …………………
??????? ???????? ??? ?? ???? ?? ???? ????????
मसानजोर निरीक्षण भवन का डीसी ने किया निरीक्षण डीसी की कंबल वितरण वाली खबर के साथ लगाएंप्रतिनिधि, रानीश्वरउपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा गुरुवार को मसानजोर स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन का बारिकी से निरीक्षण किया़ श्री सिन्हा आज मसानजोर में कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे़ क्रम में उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement