??????? ??? ?????? ???? ?????? ??????
हंसडीहा में पेंशनर मिलन समारोह आयोजित प्रतिनिधि, हंसडीहाकुरमाहाट के भारतीय स्टैट बैंक द्वारा पेंशनर मिलन सम्मान समारोह का आयोजन सेवानिवृत कमलाकान्त यादव की अध्यक्षता में किया गया़ जिसमें बैक के शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी पेंशनरधारियों को एक एक कलम और डायरी प्रदान कर सम्मानित किया. समारोह में शाखा प्रबंधक ने सभी पेशनरों […]
हंसडीहा में पेंशनर मिलन समारोह आयोजित प्रतिनिधि, हंसडीहाकुरमाहाट के भारतीय स्टैट बैंक द्वारा पेंशनर मिलन सम्मान समारोह का आयोजन सेवानिवृत कमलाकान्त यादव की अध्यक्षता में किया गया़ जिसमें बैक के शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी पेंशनरधारियों को एक एक कलम और डायरी प्रदान कर सम्मानित किया. समारोह में शाखा प्रबंधक ने सभी पेशनरों को हर संभव सुविधा प्रदान करने की भी बात कही. पेंशनर समाज के अध्यक्ष बालकिशोर कापरी ने बैंक द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का स्वागत किया और संगठन को और मजबूत करने पर चरचा की. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत सत्यनारायण यादव ने किया. मौके पर सेवानिवृत इन्द्रलाल चौधरी, गंर्धव मिस्त्री, अनिल यादव, धनंजय यादव, रामप्रसाद मंडल, जन्मजय मिश्र, सावित्री देवी, कुमोद किशोर लाल, अनिरूद्ध परिहत, सुरेश प्रसाद मंडल, छोटन दास, वकील ठाकुर, शिवनारायण मंडल आदि मौजूद थे़