???????? ?? ???? ??? ???
एनपीसीसी ने जीता छठा मैच दुमका. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग का छठा मैच गुरुवार को एनपीसीसी सीनियर व एवेंजर क्लब के बीच खेला गया. जिसमें एनपीसीसी की टीम ने एवेंजर क्लब को 45 रनों से हरा दिया. टॉप जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के बजाय एवेंजर क्लब की टीम ने गेंदबाजी की […]
एनपीसीसी ने जीता छठा मैच दुमका. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग का छठा मैच गुरुवार को एनपीसीसी सीनियर व एवेंजर क्लब के बीच खेला गया. जिसमें एनपीसीसी की टीम ने एवेंजर क्लब को 45 रनों से हरा दिया. टॉप जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के बजाय एवेंजर क्लब की टीम ने गेंदबाजी की पारी खेलने की ठानी. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एनपीसीसी की टीम ने 22.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 120 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया. जिसमें राजेश तिवारी ने 38, आबिद ने 22, अमित कुमार ने 19 और विजय सिंह ने 17 रनों का योगदान दिया. जबकि एवेंजर क्लब के गेदबाज मोहित सिंह ने 4, चंचल ने 2, बिट्टु यादव ने 1 और मिठु यादव ने 1 विकेट हासिल किये. जबावी पारी खेलने उतरी एवेंजर क्लब की टीम 19.4 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर केवल 75 रन ही बना पायी. जिसमें रोहित कुमार ने 15, मिठु यादव ने 10 और बालाजीत सिंह ने 10 रनों का योगदान दिया. जबकि एनपीसीसी के गेंदबाज रवि ठाकुर ने 4, अमित कुमार ने 3, सूरज पाठक व मो आबिद ने एक एक विकेट हासिल किये.