???? ????? ??? ??? ??:????? ?????? ?????
हीरो शोरूम में लगा नि:शुल्क सर्विस कैम्प दुमका. शहर के दुधानी स्थित हीरो शोरूम में तीन दिवसीय मेगा फ्री सर्विस कैंप का आयोजन निदेशक विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया. जिसमें पहले दिन 300 से अधिक बाईक के खराबियों की जांच की गई और वाहनों के रखरखाव व माईलेज को बढ़ाने के बारे में बताया गया. […]
हीरो शोरूम में लगा नि:शुल्क सर्विस कैम्प दुमका. शहर के दुधानी स्थित हीरो शोरूम में तीन दिवसीय मेगा फ्री सर्विस कैंप का आयोजन निदेशक विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया. जिसमें पहले दिन 300 से अधिक बाईक के खराबियों की जांच की गई और वाहनों के रखरखाव व माईलेज को बढ़ाने के बारे में बताया गया. इस कैंप में हीरो के अलावा एमैको, एक्साईड, रोलोन, सविता कैमिकल कंपनी के अधिकारी भी शामिल हैं. 19 दिसंबर तक चलने वाले इस कैम्प में क्षेत्रीय प्रंबधक मनोज कुमार रसय, आंचलिक प्रबंधक विकास झा, आशिष, मिठु अग्रवाल आदि मौजूद थे. ………………………..फोटो 17 दुमका 26बाईक् की सर्विस करते मैकेनिक………………………..