?????. ????? ? ?????? ?? ????? ??? ?????? ???? ? ???? ????? ?????

हादसा. ऑल्टो व स्कूटी की टक्कर में एसएसबी जवान व उनकी पत्नी गंभीर बेटी को भी आयी आंशिक चोटें, बेटा सुरक्षित * स्कूटी से सपरिवार जा रहे थे शिकारीपाड़ा, सिमलती के पास ऑल्टो से हुई टक्करप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ादुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर सिमलती गांव के पास शुक्र वार को एक ऑल्टो व स्कूटी की आमने-सामने जोरदार भिडंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:26 PM

हादसा. ऑल्टो व स्कूटी की टक्कर में एसएसबी जवान व उनकी पत्नी गंभीर बेटी को भी आयी आंशिक चोटें, बेटा सुरक्षित * स्कूटी से सपरिवार जा रहे थे शिकारीपाड़ा, सिमलती के पास ऑल्टो से हुई टक्करप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ादुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर सिमलती गांव के पास शुक्र वार को एक ऑल्टो व स्कूटी की आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई. जिसमें स्कूटी सवार एसएसबी का जवान सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जबकि एक को आंशिक चोटें आयी हैं. दुर्घटना की सूचना पाकर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में एसएसबी के जवान कारूडीह, गोपीकांदर के क्रिस्टोफर टुडू और उनकी पत्नी रेणु मरांडी शामिल हैं. प्रत्यक्षिदशियों के अनुसार दुमका से क्रिस्टोफर टुडू अपनी स्कूटी (जेएच04एच-0825) से पत्नी और 4 वर्षीय वेटी मीनी टुडू व एक वर्षीय पुत्र जॉनी टुडू के साथ शिकारीपाड़ी की ओर जा रहे थे. तभी दुमका की ओर आ रहे एक ऑल्टो कार (जेएच04जी-5842) सिमलती गांव के पास असंतुलित होकर स्कूटी से टकरा गयी. जिससे एसएसबी के जवान क्रि स्टोफर टुडू ,उनकी पत्नी रेणु मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि बेटी मीनी टुडू को आंशिक चोटें आयी हैं और बेटा जॉनी टुडू सुरिक्षत है. ……………………………………..फोटो 18-शिकारीपाडा- 1अस्पताल में ईलाजरत जवान……………………………….

Next Article

Exit mobile version