000 ???? ??????? ??? ????? ??????? ????? ?? ????????? ?? ????? ?????

000 सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का ग्रामीणों ने जताया विरोध फोटो : 18 जाम 06 विरोध करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बिंदापाथर फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत राधामठ मोड़ से महुलबोना गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत बन रहे सड़क का निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध जताया. आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में पुलिया निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:42 PM

000 सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का ग्रामीणों ने जताया विरोध फोटो : 18 जाम 06 विरोध करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बिंदापाथर फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत राधामठ मोड़ से महुलबोना गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत बन रहे सड़क का निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध जताया. आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में पुलिया निर्माण कार्य मनमाने ढंग से किया जा रहा है. चार जगह पुलिया निर्माण में घटिया बोल्डर लगाया गया है. वहीं जोड़ाई कार्य में भी मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा. साथ ही कहा कि कहीं-कहीं गोचर जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. विरोध करने वालों में सुचांद टुडू, सुबल मरांडी, बलराम टुडू, भरत टुडू, नकुल मरांडी, रमेश टुडू, पानेश्वर पावरिया, शिवा टुडू, विकास मंडल, पशुपति हांसदा, पंचानन हांसदा, उमेश टुडू, श्यामलाल टुडू, संतोष भंडारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. कहते हैं पदाधिकारीमामले की जानकारी मिली है. जांच के बाद न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने बताया कि अगर निर्माण गोचर भूमि में हो रहा है तो निर्माण कार्य बंद कराया जायेगा.श्रीमन मरांडीबीडीओ, फतेहपुर

Next Article

Exit mobile version