???… ?? ??? ??? ?????? ?? ???? ????

ओके… हर हाल में लक्ष्य को पूरा करें-प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में एलडीएम ने कहाफोटो: 18 जाम 15 बैंकर्स कमेटी की बैठक करते अधिकारी प्रतिनिधि नारायणपुर: किसानों को मिलने वाली ऋण को सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. सभी बैंक इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर तरजीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:58 PM

ओके… हर हाल में लक्ष्य को पूरा करें-प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में एलडीएम ने कहाफोटो: 18 जाम 15 बैंकर्स कमेटी की बैठक करते अधिकारी प्रतिनिधि नारायणपुर: किसानों को मिलने वाली ऋण को सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. सभी बैंक इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर तरजीह देते हुए कार्य का संपादन करें. उक्त बातें अग्रणी बैंक के एलडीएम ए अंसारी ने भारतीय स्टेट बैंक नारायणपुर में आयोजित प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में कही. उन्होंने सभी बैंक में संचालित केसीसी ऋण, पीएमइजीपी, पीएमएमवाई, एनआरएलएम समेत कई ऋण की बैंक वार समीक्षा की. साथ ही निर्देश दिया कि किसानों को समय पर ऋण मुहैया कराया जाय. इसके लिये सभी बैंक अपने पंचायत के गांवों में सप्ताह में एक बार जाकर ऋण शिविर का आयोजन करें ताकि इसकी जानकारी भी सभी लोगों को हो सके. कहा कि रबी फसल में सभी किसानों को समय पर ऋण मिले. इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. वहीं पीएमएसवाई के तहत खाता भी खोले जायें. मौके पर प्रखंड के सभी बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version