???:::: ???????? ???? ????? ?? ?? ??? ???? ?? ????? ? ?????? ??? ??? ??? ?????

ओके:::: जमशेदपुर जिला पुलिस बल के मृत जवान का रायफल व कारतूस तीन माह बाद बरामद कुएं से रायफल व चुहे की बिल से कारतूस बरामदवहीं जवान का कारतूस रखने की कपड़े की पेटी भी मिली48 वर्षीय जवान प्रदीप सिंह की सिरकटी लाश एक सितंबर 2015 को चित्तरंजन जामताड़ा रेलवे ट्रैक से मिली थजवान का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:56 PM

ओके:::: जमशेदपुर जिला पुलिस बल के मृत जवान का रायफल व कारतूस तीन माह बाद बरामद कुएं से रायफल व चुहे की बिल से कारतूस बरामदवहीं जवान का कारतूस रखने की कपड़े की पेटी भी मिली48 वर्षीय जवान प्रदीप सिंह की सिरकटी लाश एक सितंबर 2015 को चित्तरंजन जामताड़ा रेलवे ट्रैक से मिली थजवान का सर्विस रायफल और कारतूस गायब थाघटना के वक्त 100 में से 17 कारतूस हो चुके थे बरामद धनबाद निवासी गंगाधर किस्कू को पुलिस ने लिया हिरासत में फोटो : 19 जाम 12 बरामद रायफल व गोली प्रतिनिधि, मिहिजाम जमशेदपुर जिला पुलिस बल के मृत पुलिस जवान का रायफल और कई कारतूस तीन माह बाद बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. ज्ञात हो कि 48 वर्षीय जवान प्रदीप सिंह की सिरकटी लाश एक सितंबर 2015 को चित्तरंजन जामताड़ा रेल लाइन से साकीपाथर के निकट रेलपटरी से बरामद किया गया था. जिसके बाद से उसका सर्विस रायफल और कारतूस गायब था. जिनमें से पुलिस ने घटनास्थल पर काफी खोजबीन के बाद 17 कारतूस रेल पटरी के आसपास से बरामद कर लिया था. जवान के बाकी गुम हुए सामानों की खोज की जा रही थी. गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेवा कस्बा के एक मकान के कुएं से थ्री नॉट रायफल बरामद किया है. जिसकी लकड़ी के बट को तोड़ दिया गया था. जबकि घर में एक चूहे के बिल में छुपाए गए करीब 60 कारतूस बरामद कर लिये गये. साथ ही जवान के कपड़े का बना बैग भी बरामद कर लिया गया है. जिसमें कारतूस को रखा जाता है. मामले में थाना क्षेत्र के बेवा धनबाद कस्बा निवासी गंगाधर किस्कू को संदिग्ध हालत में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मृत जवान को कुल 100 कारतूस विभाग ने आवंटित किया था. जामताड़ा एसपी मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को मिहिजाम थाना में बताया कि हथियार और कारतूस गायब होने के बाद से हमलोग चिंतित थे कि यदि ये हथियार किसी अपराधी के हाथ लग जाय तो आम जनता को काफी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए पुलिस लगातार हथियार बरामदगी के लिए प्रयासरत थी और अंतत: पुलिस को सफलता मिल गयी. उन्होंने इसके लिए मिहिजाम थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, एएसआइ सुधीर मेहता, एएसआई दशरथ यादव और अन्य जवानों को बधाई देते हुए पुस्कार देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version