??:?????? ?? ?????? ?? ?????????? ????????? ??????
नि:शक्तों के अधिकार पर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित प्रतिनिधि, दुमका चेतना विकास व साइटसेवर्स द्वारा विकलांगों के अधिकार पर शनिवार को एक उन्मुखीकरण कार्यशाला डीडीआरसी सह विकास कार्यालय में आयोजित की गई. जिसमें नि:शक्तता अधिनियम 1995, नेशन ट्रस्ट एक्ट, आरसीआई एक्ट, यूएनसीआरपीएड अधिकारों पर चरचा की गई. कार्यशाला में उपस्थित नि:शक्तों को उनके लिए सरकार द्वारा […]
नि:शक्तों के अधिकार पर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित प्रतिनिधि, दुमका चेतना विकास व साइटसेवर्स द्वारा विकलांगों के अधिकार पर शनिवार को एक उन्मुखीकरण कार्यशाला डीडीआरसी सह विकास कार्यालय में आयोजित की गई. जिसमें नि:शक्तता अधिनियम 1995, नेशन ट्रस्ट एक्ट, आरसीआई एक्ट, यूएनसीआरपीएड अधिकारों पर चरचा की गई. कार्यशाला में उपस्थित नि:शक्तों को उनके लिए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में बताया. मौके पर विकलांग समिति के प्रमानंद यादव, सिक्की कुमारी, सुकदेव दास, रवि शास्त्री, दीपक कुमार, अमोद, खगेश्वर, उमेश, विवेक, राजीव झा आदि मौजूद थे. ……………………………………