???????? ?? ??????? ????????? ?? ?? ????
छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम से मन मोहाअजजा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का मना स्वर्ण जयंती समारोह कथक नृत्य, एकल व देशभक्ति गीत से अतिथियों को किया मंत्रमुग्ध संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के कड़हलबिल में अवस्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त […]
छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम से मन मोहाअजजा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का मना स्वर्ण जयंती समारोह कथक नृत्य, एकल व देशभक्ति गीत से अतिथियों को किया मंत्रमुग्ध संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के कड़हलबिल में अवस्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त के सचिव सह उप निदेशक कल्याण एनई बागे व एसकेएम विश्वविद्यालय की पूर्व प्रति कुलपति डॉ प्रमोदिनी हांसदा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय को आदर्श बताया. कल्याण विभाग शिक्षक संघ की अध्यक्ष जायस लुप्सी बेसरा ने अभिभावकों, पूर्ववर्ती छात्राओं एवं वर्तमान छात्राओं को अपने अनुभवों से अवगत कराया. छात्राओं ने कथक नृत्य, एकल गीत, देशभक्ति गीत, योग एवं लोकनृत्यों के जरिये अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने में प्रशिक्षक के तौर पर शालिनी केशरी व संजय सिंह ने अहम भूमिका निभायी. प्रधानाध्यापिका संतोषिनी मरांडी ने इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला. समारोह में विशिष्ट पदाधिकारी पहाड़िया कल्याण परमा प्रसाद सिंह, साइंस फोर सोसायटी के सचिव डॉ शंकर पंजियारा, समन्वयक शिशिर कुमार घोष, भारत स्काउट और गाइड के आयुक्त हरिश्चंद्र चौधरी उपस्थित थे. मंच का संचालन वरीय शिक्षक सुरेश प्रसाद मेहता ने व धन्यवाद ज्ञापन एलिस प्रभा बास्की ने किया……………………..19 डीयूएम 01/02/03