?????. ????? ?? ???? ??? ?????? ????????

अपराध. जमानत पर छूटे चार वारंटी गिरफ्तार रानीश्वर . रानीश्वर थाना के मारपीट के एक पूराने मामले में पुलिस ने कुकड़ीभाषा गांव के चार आरोपी को गिरफ्तार किया था़ उन चारों को आरोपी को थाना से ही जमानत पर छोड़ दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कुकड़ीभाषा गांव के सत्तार हुसैन, मकरूद्दीन हुसैन, नाजिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:32 PM

अपराध. जमानत पर छूटे चार वारंटी गिरफ्तार रानीश्वर . रानीश्वर थाना के मारपीट के एक पूराने मामले में पुलिस ने कुकड़ीभाषा गांव के चार आरोपी को गिरफ्तार किया था़ उन चारों को आरोपी को थाना से ही जमानत पर छोड़ दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कुकड़ीभाषा गांव के सत्तार हुसैन, मकरूद्दीन हुसैन, नाजिर हुसैन व सातिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया था़ ……………………….वारंटी गिरफ्ताररानीश्वर . थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मोड़ के सुमन कुमार धर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय भेजा है़ मिली जानकारी के अनुसार सुमन कुमार धर पर मोटर साइकिल का एमवीआइ का एक पुराना मामला है़ उसी मामले में वह वांरटी था, जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version