????????? 10 ????? ?? ??? ?? ?????? ???? ???? ????

प्रत्याशी 10 जनवरी तक जमा कर सकेंगे व्यय लेखा पंजी प्रतिनिधि , शिकारीपाड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्मलित सभी प्रत्याशियो को 10 जनवरी तक प्रखंड कार्यालय मे अन्तिम रु प से दैनिक व्यय व लेखा संधारण पंजी जमा करने का निर्देश प्रखंड कार्यालय से दिया गया है. बीपीआरओ अयोध्या दास ने बताया कि आज तक निर्विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:05 PM

प्रत्याशी 10 जनवरी तक जमा कर सकेंगे व्यय लेखा पंजी प्रतिनिधि , शिकारीपाड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्मलित सभी प्रत्याशियो को 10 जनवरी तक प्रखंड कार्यालय मे अन्तिम रु प से दैनिक व्यय व लेखा संधारण पंजी जमा करने का निर्देश प्रखंड कार्यालय से दिया गया है. बीपीआरओ अयोध्या दास ने बताया कि आज तक निर्विरोध चुने गए 100 प्रत्याशियो ने ही अन्तिम रुप से दैनिक व्यय व लेखा संधारण पंजी जमा किया है. साथ ही श्री दास ने बताया कि वैसे सभी व्यक्ति जिसने प्रपत्र 6 मे नाम निर्देशन पत्र दाखिल कराया है चाहे वह नाम वापस लिये हों या उनका नामांकन रद्द हो गया हो या पराजित या विजित हों उन सभी को अन्तिम दैनिक व्यय व लेखा संधारण पंजी जमा करना आवश्यक है. यदि 10 जनवरी 2016 तक जमा नही करने वाले अभ्यार्थियो के विरु द्ध झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 65(क) के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी .

Next Article

Exit mobile version