?????. ???? ???? ???????, ??? ???
अपराध. चोरी करते पकड़ाया, गया जेल दुमका कोर्ट. नगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में रंगे हाथ पकड़ाये चोर मुशर्रफ शेख को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया. राखाबनी बागनोचाद के अजय कुमार महतो ने मुशर्रफ शेख एवं अन्य के विरूद्ध भादवि की दफा 454,380,411 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुशर्रफ शेख […]
अपराध. चोरी करते पकड़ाया, गया जेल दुमका कोर्ट. नगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में रंगे हाथ पकड़ाये चोर मुशर्रफ शेख को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया. राखाबनी बागनोचाद के अजय कुमार महतो ने मुशर्रफ शेख एवं अन्य के विरूद्ध भादवि की दफा 454,380,411 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुशर्रफ शेख के पास से पुलिस ने चोरी किये गये घड़ी और ताला तोड़ने का औजार भी जब्त किया है. …………………………….मारपीट व छेड़खानी मामले में एक गिरफ्तार दुमका कोर्ट: नगर थाना पुलिस ने मारपीट करते हुए छेड़खानी करने के मामले में रसिकपुर तेलीपाड़ा के राजा मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 23 अक्तूबर 2015 को रसिकपुर के अभिजीत कुमार दे ने घर में घुसकर मारपीट करने और औरत के साथ छेड़खानी करने के मामले को लेकर रसिकपुर तेलीपाड़ा के राजा मंडल, किशोर मंडल, घनश्याम मंडल एवं अन्य के विरूद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी…………………………………….13 लाल वारंटी गिरफ्तार दुमका कोर्ट: नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को रात में समकालीन अभियान चलाकर 13 लाल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा सभी के विरूद्ध लाल वारंट जारी किया गया था. ……………………………………रामगढ़ में दो लाल वारंटी समेत 6 गिरफ्तार, 4 रिहा रामगढ़: रामगढ़ पीसीआर 417/2000 तथा टीआर 405 2012 के दो लाल वारंटी प्रधान हेंब्रम और राजीन सोरेन को रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि विभिन्न मामलों में फरार अन्य 4 गिरफ्तार वारंटी का रीकॉल जमा करने के बाद छोड़ दिया गया. इसमें नकूल राय, गोपाल राय, शंकर कोटवार व घपनी ऊर्प आसीन अंसारी शामिल हैं………………………………….