????? ??? ?????? 24 ?? ??????? ?????? ?????? ?? ????
जेटेट पास शिक्षक 24 को घेरेंगे शिक्षा मंत्री का आवास पारा शिक्षक 23 को दुमका से रांची रवाना होंगेसीधी नियुक्ति पर सकारात्मक पहल की मांग प्रतिनिधि, दुमका जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को मोहन मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय […]
जेटेट पास शिक्षक 24 को घेरेंगे शिक्षा मंत्री का आवास पारा शिक्षक 23 को दुमका से रांची रवाना होंगेसीधी नियुक्ति पर सकारात्मक पहल की मांग प्रतिनिधि, दुमका जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को मोहन मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. जिसकी अध्यक्षता कर रहे श्री मंडल ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य कमेटी के निर्देश पर 24 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. इसमें भाग लेने के लिए पारा शिक्षक 23 को दुमका से रांची रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि तब भी पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की मांग पर सकारात्मक पहल नहीं की गयी, तो संघ न्यायालय का शरण लेगी. बैठक में जिला कमेटी का गठन भी किया गया. जिसमें मोहन मंडल को अध्यक्ष, जयप्रकाश यादव, सहदेव मंडल व शैलेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार राय, पंकज कुमार ठाकुर व मनोज कुमार साह को सचिव बनाया गया है. जबकि सुखदेव ठाकुर, नारद मंडल व प्रमोद कुमार साह को कोषाध्यक्ष, आलोक कुमार दुबे, संतोष कुमार पंडित व जितेंद्र प्रसाद यादव को मीडिया प्रभारी, घनश्याम प्रसाद यादव, शंभुनाथ मंडल व मधुसूदन साहा को संगठन सचिव चुने गये है. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए दिलीप कुमार मिश्रा, राजकिशोर यादव, संजीव कुमार यादव, जीवन कुमार नाग, अशोक कुमार यादव, मो सबीर अंसारी, रंजीत प्रसाद यादव, अन्निदा सेन, नयन कुमार सेन, मिलन कुमार पाल, अनुप कुमार भंडारी, मुकेश कुमार दे, रखाल पंजियारा व पवन कुमार का चयन किया गया है.