10 ???? ???? ??? ???? ?? ??? ????
10 किमी जाने में लगता है आधा घंटानारायणपुर-करमदहा सड़क का हाल, राहगीरों को हो रही काफी परेशानी फोटो : 20 जाम 04 सडक प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी नारायणपुर-करमदहा सड़क जर्जर रहने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. दस किमी की दूरी तय करने में आधे घंटे का समय लग रहा है. ग्रामीण गुलाब दत्ता, मो […]
10 किमी जाने में लगता है आधा घंटानारायणपुर-करमदहा सड़क का हाल, राहगीरों को हो रही काफी परेशानी फोटो : 20 जाम 04 सडक प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी नारायणपुर-करमदहा सड़क जर्जर रहने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. दस किमी की दूरी तय करने में आधे घंटे का समय लग रहा है. ग्रामीण गुलाब दत्ता, मो रयुफ अंसारी, जब्बार अंसारी, मजिद मियां ने बताया कि सड़क उबड़-खाबड़ रहने के कारण वाहन चलाने में भी काफी परेशानी हो रही है. जिस होकर सवारी गाड़ी प्रतिदिन नारायणपुर से गोविंदपुर तक ही जाती है. वाहन चालकों की माने तो जान जोखिम में डाल कर गाड़ी चलाते हैं. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मती की मांग की है.