??????? ???? ?????? ??????
क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित दुमका. सदर प्रखंड के श्रीअमड़ा स्थित असेंबली आफ गॉड चर्च में रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत पास्टर परमेश्वर द्वारा प्रार्थना कर की गई. साथ ही बड़ा दिन का शुभ संदेश पास्टर बेटका टुडू द्वारा किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों और महिलासंघ की […]
क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित दुमका. सदर प्रखंड के श्रीअमड़ा स्थित असेंबली आफ गॉड चर्च में रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत पास्टर परमेश्वर द्वारा प्रार्थना कर की गई. साथ ही बड़ा दिन का शुभ संदेश पास्टर बेटका टुडू द्वारा किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों और महिलासंघ की सदस्यों ने नृत्य, गीत और लघु नाटक प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का मंच संचालन बेनीसन हांसदा व एलीजाबेथ मरांडी ने किया. इसके आयोजन में पास्टर जॉन सोरेन, उर्मिला हेंब्रम, दुर्शीला मरांडी, यूथ लीडर शशि सोरेन, सेरोन मालतो, सामुएल हेंब्रम, पम्मी मरांडी ने अहम भूमिका निभाई.