????????? ??????? ?? ????? ???? 176 ???????

प्रशिक्षण प्राप्त कर दुमका लौटे 176 कैडेट्सअनुज व ऋषिराज सम्मानित 7.62 एमएम एसएलआर एवं .22 रायफल को खोलने व जोड़ने, मैप रिडिंग, पीटी, योगासन, ड्रिल आदि का दिया गया प्रशिक्षण ऋषिराज ने कैम्प में आयोजित सोलो डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त कियाप्रतिनिधि, दुमका एनसीसी के 36 झारखंड बटालियन द्वारा धनबाद के गोविंदपुर में आयोजित सीएटीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 11:46 PM

प्रशिक्षण प्राप्त कर दुमका लौटे 176 कैडेट्सअनुज व ऋषिराज सम्मानित 7.62 एमएम एसएलआर एवं .22 रायफल को खोलने व जोड़ने, मैप रिडिंग, पीटी, योगासन, ड्रिल आदि का दिया गया प्रशिक्षण ऋषिराज ने कैम्प में आयोजित सोलो डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त कियाप्रतिनिधि, दुमका एनसीसी के 36 झारखंड बटालियन द्वारा धनबाद के गोविंदपुर में आयोजित सीएटीसी 19 कैम्प से प्रशिक्षण प्राप्त कर 176 कैडेटस दुमका वापस लौट गये. इस कैम्प में कैडेटस कैप्टन अनुज कुमार और ऋषिराज को मेडल देकर सम्मानित किया गया. ऋषिराज ने कैम्प में आयोजित सोलो डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. दुमका से प्रशिक्षण भाग लेने गये सभी कैडेटों को 7.62 एमएम एसएलआर एवं .22 रायफल को खोलने व जोड़ने, मैप रिडिंग, पीटी, योगासन, ड्रील, खेलकूद, सामाजिक सेवा आदि की जानकारी दी गई. कैम्प से लौटे कैडैटों को प्लस टू नेशनल स्कूल में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर अतिथि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो , अन्नंत लाल खिरहर के हाथों कैडेटों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर एएनओ दिलीप कुमार झा, प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने कैडेटों को बधाई दी और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. कैडेट चंदन व दीपक ने कैम्प के आयोजन में अहम भूमिका निभाई………………………….फोटो 20 दुमका 22 कैडेटों को मेडल व प्रमाण पत्र देते अतिथि…………………………….

Next Article

Exit mobile version