???… ????? ??? ???? ??? ?????? ???? ???? ?? ?????
ओके… शिविर में दिया गया पवित्र जीवन जीने का संदेशदुमका: रसिकपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित महर्षि मेंही आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय ध्यान व साधना शिविर का समापन रविवार को हो गया. शिविर में स्वामी अनन्तानन्द, स्वामी जोगेश्वरानंद, अमृतानंद ने लोगों को ध्यान की विधि एवं पवित्र जीवन जीने का संदेश दिया.आये हुए लोगों […]
ओके… शिविर में दिया गया पवित्र जीवन जीने का संदेशदुमका: रसिकपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित महर्षि मेंही आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय ध्यान व साधना शिविर का समापन रविवार को हो गया. शिविर में स्वामी अनन्तानन्द, स्वामी जोगेश्वरानंद, अमृतानंद ने लोगों को ध्यान की विधि एवं पवित्र जीवन जीने का संदेश दिया.आये हुए लोगों से नशा से मुक्त होने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम में प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस मौके पर जानेश्वर यादव, श्यामल चौधरी, जगती देवी, सोनिया देवी, रूसनी देवी, लक्ष्मीकांत पंडित, बाबूलाल मंडल, राजेश शर्मा, बैजनाथ पंडित आदि शामिल थे.