??. ???????? ?? ??????? ??? ?????, ??? ?? ??????

आग. सरैयाहाट के मटिहानी में अगलगी, तीन घर स्वाहा करीब डेढ़ लाख की संपति जल कर राखफूस की छावनी में अचानक लगी आग प्रतिनिधि, सरैयाहाटमटिहानी पंचायत के चिकनियां गांव में बीती रात आग लगने से तीन घर स्वाहा हो गये. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते तीन घरों में फैल गयी. ग्रामीण जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 11:46 PM

आग. सरैयाहाट के मटिहानी में अगलगी, तीन घर स्वाहा करीब डेढ़ लाख की संपति जल कर राखफूस की छावनी में अचानक लगी आग प्रतिनिधि, सरैयाहाटमटिहानी पंचायत के चिकनियां गांव में बीती रात आग लगने से तीन घर स्वाहा हो गये. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते तीन घरों में फैल गयी. ग्रामीण जब तक आग बुझाते तब तक तीनों घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. इस आग से सुरेश ठाकुर, गीता देवी व प्रमिला देवी के घर में रखे धान चावल, कपड़े, दरवाजे-चौखट, बर्तन, साइकिल, बकरा-बकरी सहित करीब डेढ़ लाख की संपति जल गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि बीती रात घर के सभी सदस्य खाना पीना खाकर सो रहे थे. इसी बीच फूस की छावनी में अचानक आग लग गयी. पड़ोसी ने आग को देख घर के सदस्य को जगाया. तभी एक किशोरी अनिता कुमारी ने अपने साहस का परिचय देते हुए घर में फंसे दो बच्चे क्रमश: रामदेव व स्वीटी को जान पर खेलकर घर से निकाला. आग को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से घंटों बाद काबू पाया. सीओ जेजे लकड़ा ने बताया कि घटनास्थल पर कर्मचारी व पंचायत सचिव को भेजा गया था. पीड़ित परिवाराें को तत्काल प्लास्टिक व चावल उपलब्ध करा दिया गया है.–फोटो-20 सरैयाहाट 01 आग से जले घर की तस्वीर–

Next Article

Exit mobile version