????? ??? ??????? ?? ???? ??? ?? : ???????? ????
सरदार एवं चौकीदार का शोषण बंद हो : अनिरूद्ध आजाद एक सप्ताह में चौकीदारों की कार्यपद्धति नहीं बदलती है तो जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा प्रतिनिधि, बासुकिनाथझारखंड प्रदेश सरदार चौकीदार संघ की बैठक बासुकिनाथ नंदी चौक के समीप प्रदेश अध्यक्ष अनिरूद्ध आजाद की अध्यक्षता में रविवार को हुई. जिसमें चौकीदार संघ के विभिन्न समस्याओं […]
सरदार एवं चौकीदार का शोषण बंद हो : अनिरूद्ध आजाद एक सप्ताह में चौकीदारों की कार्यपद्धति नहीं बदलती है तो जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा प्रतिनिधि, बासुकिनाथझारखंड प्रदेश सरदार चौकीदार संघ की बैठक बासुकिनाथ नंदी चौक के समीप प्रदेश अध्यक्ष अनिरूद्ध आजाद की अध्यक्षता में रविवार को हुई. जिसमें चौकीदार संघ के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष श्री आजाद ने कहा कि डीजीपी का आदेश है कि चौकीदार बैंक डूयटी, रोड गश्ती, कैदी स्काउट, डाक ड्यूटी आदि कार्य नहीं करेंगे. लेकिन सभी नियमों को ताक पर रख कर उनसे काम लिया जाता है. वहीं उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिलता है. दस साल में एसीपी का लाभ मिलना चाहिए लेकिन 23 साल बीतने के बाद भी एसीपी का लाभ नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि चार साल से वरदी भी नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रणाली में सुधार नहीं कराया गया तो जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर चौकीदार जगदीश प्रसाद यादव, शंभु यादव, लक्ष्मण दास, कलाचंद मिर्धा, मदन कुमार, प्रभाकर राय, कैलास मिर्धा, परमेश्वर ततवा, नुनुलाल मिर्धा, बंगाली ततवा, सरदार विश्वनाथ भुंई, गणेश ततवा, अंतुश राय, गहन मिर्धा आदि उपस्थित थे.—————————-फोटो-20 बासुकिनाथ चौकीदार-03————————–बासुकिनाथ में बैठक करते संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिरूद्ध आजाद व अन्य————————–