???? ????? ??????? ????? ?? ??? ????, ????????

डायन बताकर बुजुर्ग महिला को मार डाला, गिरफ्तार प्रतिनिधि, गोपीकांदर/ दुमकादुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सूरजूडीह पंचायत के पिपरजोरिया गांव में एक बृद्ध महिला को डायन बताकर गांव के ही एक शख्स ने मार डाला. मृतका की उम्र लगभग साठ साल बतायी जा रही है. कहा जा रहा है कि पिपरजोरिया में अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:35 AM

डायन बताकर बुजुर्ग महिला को मार डाला, गिरफ्तार प्रतिनिधि, गोपीकांदर/ दुमकादुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सूरजूडीह पंचायत के पिपरजोरिया गांव में एक बृद्ध महिला को डायन बताकर गांव के ही एक शख्स ने मार डाला. मृतका की उम्र लगभग साठ साल बतायी जा रही है. कहा जा रहा है कि पिपरजोरिया में अपने घर पर सुमी मरांडी नाम की यह वृद्ध महिला अपने घर में अलाव ताप रही थी. इसी दौरान धजु मरांडी वहां पहुंचा और लाठी से वार कर उसकी जान ले ली. जिस वक्त उसने इस वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त आसपास कोई नही था. महिलाओं की नजर पड़ी, तो उनलोगों ने खलिहान में काम कर रहे गांव के पुरुषों को सूचना दी, जिसके बाद लोग भागे-भागे आये और धजु को बांध दिया तथा पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर धजु को गिरफ्तार कर लिया. ………..”गोपीकांदर में डायन विशाही कहकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.”पीतांबर सिंह खेरवार. डीएसपी…………………………..

Next Article

Exit mobile version