???? ???????? ?? ????? ????
दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज नारायणपुर. थाने में दहेज उत्पीड़न एवं महिला को प्रताड़ित करने का मामला चिहुटिया गांव की विवाहिता मरियम बीबी ने दर्ज करायी है. दर्ज मामले के अनुसार उनकी शादी 2003 में मदनाडीह के नसीम अंसारी से हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था मगर विगत दो वर्ष से ससुरालवालों के […]
दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज नारायणपुर. थाने में दहेज उत्पीड़न एवं महिला को प्रताड़ित करने का मामला चिहुटिया गांव की विवाहिता मरियम बीबी ने दर्ज करायी है. दर्ज मामले के अनुसार उनकी शादी 2003 में मदनाडीह के नसीम अंसारी से हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था मगर विगत दो वर्ष से ससुरालवालों के तरफ से बाइक व 20 हजार रुपये नकद की मांग की जाने लगी. मेरे पिता ने मांग पूरी करने में असमर्थता जतायी तो हमें हमारे बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी गयी है.