???… ???? ? ?? ??????????? ?? ?????? ????? ??

ओके… जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की तैयारी जोरों पर फोटो: 22 जाम 15प्रतिनिधि, जामताड़ा जश्न ए ईद मिलादुन्नबी 24 दिसंबर को मनायी जायेगी. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. सभी गांवों में बैनर लगाकर सजाया जा रहा है. पैगंबर साहब के जन्म दिन पर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी मनायी जाती है. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:38 PM

ओके… जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की तैयारी जोरों पर फोटो: 22 जाम 15प्रतिनिधि, जामताड़ा जश्न ए ईद मिलादुन्नबी 24 दिसंबर को मनायी जायेगी. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. सभी गांवों में बैनर लगाकर सजाया जा रहा है. पैगंबर साहब के जन्म दिन पर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी मनायी जाती है. इस संबंध में पाकडीह के जामा मस्जिद के इमाम हाफिज कमरूदीन अंसारी ने बताया कि हजरत पैंगबर साहब का जन्म इस्लाम वर्ष के रविउल अव्वल के 12 तारीख को हुई थी. पैगंबर साहब के जन्म के वक्त फरिश्तों ने इबादतगाहों व घरों पर हरा झंडा फहराया था. इसके बाद से आम मुसलमान 12 रविउल अव्वल को पूरे धार्मिक रीति-रिवाज व जोश के साथ मनाया जाता आ रहा है. इन दिनों में कुरानख्वानी, फातिहाख्वानी व कुरआंन की तिलावत करना फर्ज है. लोग घरों में कुरानख्वानी करते है साथ ही जलसा व नातख्वानी का भी कार्यक्रम आयोजित करते है. जिले में सभी मस्जिद व मदरसा की सा -सफाई व रंगाई-पुताई करते हुए आकर्षक ढंग से सजाने का कार्य किया जा रहा है. जश्न ए ईद मिलादुन्नबी को लेकर मदरसे के बच्चे एवं बच्चियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version