???? ?? ????? ????? ??? ????? ??

वर्ष का अंतिम मासिक लोक अदालत आज प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट व्यवहार न्यायालय परिसर में 23 दिसंबर को वर्ष का अंतिम मासिक लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. आपसी समझौता के आधार पर सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिये कुल चार बैंच का गठन किया गया. इस बात की जानकारी सब जज सह डीएलएसए के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:38 PM

वर्ष का अंतिम मासिक लोक अदालत आज प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट व्यवहार न्यायालय परिसर में 23 दिसंबर को वर्ष का अंतिम मासिक लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. आपसी समझौता के आधार पर सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिये कुल चार बैंच का गठन किया गया. इस बात की जानकारी सब जज सह डीएलएसए के सचिव प्रभाकर सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि मासिक लोक अदालत दिन के दो बजे से न्यायालय परिसर में शुरू होगा. वादकारों को अपने मामलों का संक्षिप्त विवरण आवेदन लिख फॉर्म भरकर देना है. बैंच संख्या एक में मेक्ट केस और संबंधित न्यायालय में मामले, बैंच नंबर दो में दीवानी फौजदारी मामले, बैंच नंबर तीन में अपराधिक मामले और किशोर बोर्ड के मामले, बैंच नंबर चार में प्रिलिटिगेशन पीएलए व विभिन्न बैंकों के मामलों की सुनवाई होगी. गठित बैंचों में न्यायिक पदाधिकारी एडीजे प्रथम विजय कुमार, एडीजे टू सिद्धार्थ मंडल, सीजेएम एसएस फातमी, एसीजेएम सुजीत कुमार सिंह, एसडीजेएम चौधरी ए मोईज, अधिवक्ता सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता सदस्य मुकेश कुमार, अधिवक्ता सदस्या विमलेंदु विश्वास, पीएलए के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, सदस्य हरिप्रसाद तिवारी, सत्यप्रकाश कात्यायन होंगे. जिसके समक्ष मामलों की सुनवाई होनी है.

Next Article

Exit mobile version