???????? 28 ?? ??????? ??????
होमगार्ड 28 को घेरेंगे राजभवन प्रतिनिधि, दुमकाऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को जेम्स टुडू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें अन्य राज्य के तर्ज पर झारखंड राज्य में भी होमगार्ड को सारी सुविधा मुहैया करने की मांग पर चरचा की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर को राजभवन का घेराव […]
होमगार्ड 28 को घेरेंगे राजभवन प्रतिनिधि, दुमकाऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को जेम्स टुडू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें अन्य राज्य के तर्ज पर झारखंड राज्य में भी होमगार्ड को सारी सुविधा मुहैया करने की मांग पर चरचा की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर को राजभवन का घेराव किया जायेगा. इसके लिए बैठक में रणनीति भी तैयार की गई. श्री टुडू ने कहा कि होमगार्ड अपनी मांगों के लेकर कई बार आंदोलन भी किये, लेकिन किसी ने हमारी आवाज नहीं सुनी. इसलिए केंद्र कमिटी के आह्वान पर 28 दिसम्बर को राजभवन घेराव करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष मो नसीमउद्दीन अंसारी, सुरेश प्रसाद यादव, सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, भीम प्रसाद यादव, पलटन मुर्मू, शिव लाल किस्कू आदि मौजूद थे…………………………………….फोटो22 दुमका- 27बैठक करते होमगार्ड……………………………..