??????? ????? ??? ?????? ?????? ?? ??????? ??? ???? ??? ?? ?? ????

गैंगरेप मामले में सीआइडी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने की जांचपुलिस को जांच में सहयोग करने के लिए गठित की गयी अलग से टीमरांची: बरियातू थाना क्षेत्र के भरमटोली स्थित पहाड़ घुमने गयी दो युवितयों से गैंग रेप मामले की जांच के लिए सीआइडी की टीम भी गठित की गयी है. टीम रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 10:29 PM

गैंगरेप मामले में सीआइडी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने की जांचपुलिस को जांच में सहयोग करने के लिए गठित की गयी अलग से टीमरांची: बरियातू थाना क्षेत्र के भरमटोली स्थित पहाड़ घुमने गयी दो युवितयों से गैंग रेप मामले की जांच के लिए सीआइडी की टीम भी गठित की गयी है. टीम रांची जोन के सीआइडी डीएसपी कृष्ष्ण कुमार राय के नेतृत्व में गठित किया गया है. मंगलवार को सीआइडी डीएसपी के नेतृत्व में टीम के लोग बरियातू थाना पहुंचे. बरियातू थाना प्रभारी से मामले और घटना स्थल के बारे जानकारी ली. टीम में शामिल लोग घटन स्थल पर पहुंच विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में जिन आठ लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे भी सीआइडी के अधिकारियों ने जानकारी ली. लेकिन किसी ने भी घटना में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार नहीं किया है.सीआइडी के अधिकारियों ने बरियातू पुलिस को बताया है कि घटना में स्थानीय युवकों का हाथ हो सकता है. इलिए घटना के समय, घटना स्थल से नजदीक किन लोगों के मोबाइल का टावार लोकेशन था. इस बिंदु पर जांच कर लिया जाये. इसके साथ ही कुछ बिंदुओं पर आवश्यक तकनीकि जांच भी कर ली जाये. इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि घटना के समय पहाड़ या उसके आस- पास कौन लोग मौजूद था. तकनीकि जांच में जिनकी भी भूमिका पर पुलिस को संदेह हो. पुलिस संबंध व्यक्ति से घटना के बारे आवश्यक पूछताछ करें. इसके बाद ही आवश्यक कार्रवाई करें. सीआइडी के अधिकारी भी इस बिंदु पर जांच कर रहे हैं कि घटना स्थल के आस- पास कौन लोग रहते हैं. जिनका अक्सर पहाड़ के आस- पास आना- जाना रहता है.

Next Article

Exit mobile version