???? ???????? ?? ????? ????
दहेज उत्पीड़न का मामला दायर जामताड़ा कोर्ट : दहेज उत्पीड़न का एक मामला सीजेएम के न्यायालय में किरण देवी ने दायर किया है. किरण देवी ने अपने पति पारसनाथ मंडल सहित सास, ससुर, ननद, देवर आदि पर किया है. पीडित करमाटांड़ थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी गांव है. उसकी शादी झिलुआ गांव में पांच वर्ष पूर्व […]
दहेज उत्पीड़न का मामला दायर जामताड़ा कोर्ट : दहेज उत्पीड़न का एक मामला सीजेएम के न्यायालय में किरण देवी ने दायर किया है. किरण देवी ने अपने पति पारसनाथ मंडल सहित सास, ससुर, ननद, देवर आदि पर किया है. पीडित करमाटांड़ थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी गांव है. उसकी शादी झिलुआ गांव में पांच वर्ष पूर्व हुई है. पीड़िता ने ससुरालवालों पर दो लाख रुपये मांगने और प्रताड़ित कर ससुराल से मारपीट कर आठ दिसंबर को निकाल देने का आरोप लगायी है.