मनरेगा जागरूकता रथ को िकया रवाना

दुमका : लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था तभी सफल होगी, जब योजनाओं के निर्माण और उसके क्रियान्वयन में आमजनों की भागीदारी हो. उक्त बातें उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इंडोर स्टेडियम में बुधवार को आयोजित योजना बनाओ अभियान के उदघाटन समारोह में कही. अवसर पर 14वें वित्त आयोग द्वारा मनरेगा के तह्त योजनाओं का निर्माण ग्रामीण स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:04 AM

दुमका : लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था तभी सफल होगी, जब योजनाओं के निर्माण और उसके क्रियान्वयन में आमजनों की भागीदारी हो. उक्त बातें उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इंडोर स्टेडियम में बुधवार को आयोजित योजना बनाओ अभियान के उदघाटन समारोह में कही. अवसर पर 14वें वित्त आयोग द्वारा मनरेगा के तह्त योजनाओं का निर्माण ग्रामीण स्तर से शुरू करने तथा उसे मूर्त रूप देने को लेकर एक जागरूकता रथ भी रवाना किया गया.

यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों और गांवों में जाकर लोगों करे योजनाओं की विस्तृत जानकारी देगी. डीसी श्री सिन्हा ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा योजना बनाओ अभियान 2015-16 के लिए आयोजित कार्यशाला का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि जागरूकता रथ को डीसी श्री सिन्हा, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार,

जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव नारायण यादव व जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यशाला में डीसी श्री सिन्हा ने बताया कि अभियान में ग्रामीण जनता अपने ग्राम पंचायत के माध्यम से अपने जीवन से जुड़ी आजीविकाओं तथा अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर योजनाओं का निर्माण कर उसे कार्यरूप दिया जायेगा.

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के मुख्य स्त्रोत खेती, वन उपज, पशुपालन, अकुशल मजदूरी, वर्षा जल संग्रहण, स्वास्थ, शिक्षा, पेयजल, स्कूल भवन, चापानल आदि की वर्त्तमान स्थिति का आकलन कर उन्हें सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि योजना बनाओ अभियान इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इसके लिए श्री सिन्हा ने आमजनों से इस अभियान में जुड़कर ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थाओं को और मजबूत करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version