वृंदावनी में अगलगी से एक घर जलकर राख
रानीश्वर : वृंदावनी गांव में शुक्रवार की रात आगलगी से एक घर जलकर राख हो गया है. आगलगी की खबर मिलते ही दुमका से अग्निशमन की गाड़ी पहुंच कर अन्य घरों को जलने से बचा लिया. गांव के आनंद गोपाल दत्त के घर रात के करीब 1:00 बजे आग लगी थी. श्री दत्त ने बताया […]
रानीश्वर : वृंदावनी गांव में शुक्रवार की रात आगलगी से एक घर जलकर राख हो गया है. आगलगी की खबर मिलते ही दुमका से अग्निशमन की गाड़ी पहुंच कर अन्य घरों को जलने से बचा लिया. गांव के आनंद गोपाल दत्त के घर रात के करीब 1:00 बजे आग लगी थी.
श्री दत्त ने बताया कि आगलगी से नगद तीस हजार रुपये, धान, कीमती लकड़ी तथा अन्य सामान जल गया है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गयी है. श्री दत्त ने बताया कि रात के अंधेरे में किसी ने आग लगा दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद झामुमो के प्रखंड सचिव मो नौशाद शेख वृंदावनी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.