21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???-4// ???. ???? ?????? ????? ?? ????????????

पेज-4// लीड. एसएस विद्या विहार का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं ने बांधा समां नगर प्रतिनिधि, दुमकाबेटा-बेटी में फर्क करना छोड़ दें. दोनों में कोई अंतर नहीं है. अभिभावकों से यह अपील महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने एसएस विद्या विहार में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान कही. डॉ लोइस ने […]

पेज-4// लीड. एसएस विद्या विहार का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं ने बांधा समां नगर प्रतिनिधि, दुमकाबेटा-बेटी में फर्क करना छोड़ दें. दोनों में कोई अंतर नहीं है. अभिभावकों से यह अपील महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने एसएस विद्या विहार में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान कही. डॉ लोइस ने कहा कि अपने बच्चों पर किसी खास विषय को पढ़ने के लिए दवाब न बनाएं. उसकी अभिरुचि के अनुरुप उन्हें आगे बढ़ने दें, क्योंकि आगे बढ़ने की संभावना सभी क्षेत्रों में खुल चुकी है. चाहे वह पढ़ाई हो. नृत्य संगीत या फिर खेल का क्षेत्र. संभावनों के द्वार सभी क्षेत्रों में एक जैसे हैं. बच्चों की अभिरुचि ही उन्हें आगे लेकर जाती है. इससे पूर्व डॉ लोईस मरांडी, विद्या विहार के निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह, अध्यक्ष शोभा सिंह एवं सचिव निशांत विक्रम द्वारा दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के क्रम में छात्राओं ने लड़कियों के साथ हो रहे भेदभाव को दर्शाया. वहीं श्री राम द्वारा वन गमन एवं लव-कुश से मिलन आदि को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया गया. जिसे देखकर छात्र और अभिभावक मंत्रमुग्ध हुए. बाहुबली ग्रुप द्वारा प्रस्तुत तांडव नृत्य भी खूब सराहा गया. मंच का संचालन सुबोध पंकज, शुभांक, संदीप सेन, अपराजिता, मधुप्रिया कर रही थी. एसपी विपुल शुक्ला भी पहुंचे, विज्ञान प्रदर्शनी देख सराहामंत्री डॉ लोइस मरांडी के साथ-साथ एसपी विपुल शुक्ला भी एसएस विद्या विहार पहुंचे तथा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि एवं उनकी जिज्ञासों तथा उनके अंदर की वैज्ञानिक प्रतिभा को खूब सराहा. उन्होंने मोल्युकुलस स्ट्रक्चर ऑफ डायमंड एंड ग्रेफाइट, फायर एक्सटीगेंसन, प्रोडक्शन ऑफ इलेक्ट्रीसिटी, वे रोड ब्रेकर, मोबाइल चाजिंर्ंग वाच, विंड मील, टाकिंग रोबोट, माइक्रोफोन की प्रस्तुति की प्रशंसा की. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने किया………………………………………………फोटो105/106/107/108/109………………………………..कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं मंत्री डॉ लोईस मरांडी, मंचासीन अतिथिगण/ कार्यक्रम पेश करते बच्चे. विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते एसपी विपुल शुक्ला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें