संत मार्गरेट्स स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतिनिधि, दुमकाशहर के रसिकपुर स्थित संत मार्गरेट्स स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद का समापन गुरूवार को हो गया. मंगलवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में गीत, चित्रांकन, राईम्स, रेस, म्यूजिकल चेयर आदि खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गये थे.राइम्स में गोलू, मनीषा व सुमित कुमार ने,ड्राइंग में गोलू, श्रावणी सिन्हा एवं मिथिलेश मंडल ने पुरस्कार प्राप्त किया. इधर सूई धागा दौड़ में राखी कुमारी, प्रियंका कुमारी व दीपाली ने, गोली चम्मच दौड़ में रोहित यादव, शिवम शर्मा व गौरव कुमार ने, म्यूजिकल रेस में वर्ग प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी व रिया कुमारी ने, गणित दौड़ में रानी कुमारी, कुणाल यादव एवं प्रमोद कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. दूसरी ओर चित्रांकन प्रतियोगिता में वर्ग द्वितीय के जीतेन दास, वर्ग तृतीय के रोशन शर्मा एवं वर्ग पंचम के आदर्श आनंद, पज्जल गेम में कृश कुमार, सुजल शर्मा व आशु गण, क्विज में तृप्ती भारती, अंकिता कुमारी, पायल कुमारी व तन्नू प्रिया, जबकि चांदनी कुमारी, रौशन शर्मा, राकेश मोहली एवं आशु गण समूह ने एवं आदर्श आनंद, अमृता कुमारी, अर्पिता कुमारी एवं मेहुल दे के समूह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को प्राचार्या पायल नंदी राहा के द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अवसर पर शिक्षिका संगीता सिन्हा, रीना कुमारी, तारा कुमारी, मेघा झा, शिपु कुमारी, दीपिका कुमारी, नूतन प्रिया, शिक्षक जयंत कुमार, रंजीत कुमार दास, सौरभ कुमार उपस्थित थे………………………………फोटो104………….पीजी स्कूल. बैडमिंटन में मिताली व नेहा ने मारी बाजीदुमका: पीजी स्कूल महुआडंगाल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच मुख्य अतिथि जिला परिषद् सदस्य चिंता देवी व सामाजिक कार्यकर्ता भागवत राउत ने पारितोषिक प्रदान किया. बैडमिंंटन में मिताली, नेहा व प्रियंका ने, गोली चम्मच रेस में अंजली ने, दौड़ में करण, गौरव एवं शिवशंकर ने पुरस्कार प्राप्त किया. बोरा रेस में शाहिल टुडू, विक्की एवं आर्यन मुर्मू क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. मेढक रेस,जलेबी रेस एवं घड़ाफोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक पंत गिरी एवं प्राचार्या मालोविका दास मौजूद थे.
BREAKING NEWS
??? ?????????? ????? ??? ?????? ??? ??????? ??????
संत मार्गरेट्स स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतिनिधि, दुमकाशहर के रसिकपुर स्थित संत मार्गरेट्स स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद का समापन गुरूवार को हो गया. मंगलवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में गीत, चित्रांकन, राईम्स, रेस, म्यूजिकल चेयर आदि खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गये थे.राइम्स में गोलू, मनीषा व सुमित कुमार ने,ड्राइंग में गोलू, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement