??????? ?? ?????? ?? ????? ???? ?? ????

क्रिसमस पर बच्चों ने उठाया जादू का आनंद प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बाल भारती स्कूल जरमुंडी में गुरुवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल प्राचार्या देविका बनर्जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्कूल व्यवस्थापक संजीव कुमार ने स्कूली बच्चों को प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर प्रेम, शांति व करुणा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:55 PM

क्रिसमस पर बच्चों ने उठाया जादू का आनंद प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बाल भारती स्कूल जरमुंडी में गुरुवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल प्राचार्या देविका बनर्जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्कूल व्यवस्थापक संजीव कुमार ने स्कूली बच्चों को प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर प्रेम, शांति व करुणा का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना बेहतर भविष्य का निर्माण संभव नहीं है. प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती है. बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक की भी जिम्मेदारी बनती है. विद्यालय के ग्यारह वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा इस संस्थान को उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान बनाने का भरोसा दिलाया. छात्रों ने सांता क्लोज के भेष में बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया. जिंगल बेल-जिंगल बेल गीत पर नृत्य की प्रस्तुति कर बच्चों ने अपनी कला का परिचय दिया. अवसर पर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया. कार्यक्रम का संचालन कुणाल पराशर ने किया.—————————–बच्चों ने पी के सरकार के जादू का आनंद उठाया————————–बाल भारती स्कूल परिसर में क्रिसमस पर पीके सरकार के जादू का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों एवं उसके अभिभावकों ने इस आयोजन में भाग लिया. जादूगर पी के सरकार ने तरह-तरह के जादू से बच्चों का खूब मनोरंजन किया. मौके पर अमित कुमार, आलोक घोष, संतोष कुमार, प्रीतम रंजन, रंजय सिन्हा, विक्रम मिश्रा, राजकुमार, अमरेंद्र कुमार, सुनीला मुर्मू, जयदेव मिश्रा आदि शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे.———————–फोटो-24 बासुकिनाथ बाल भारती-03————————- बच्चों के साथ सांताक्लोज एवं जादू दिखाते पीके सरकार—————————-

Next Article

Exit mobile version