???? ??? ?? ??? ?? ????? ??????

पोषण सखी के चयन के दौरान हंगामा प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड अंतर्गत भटनियां पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र गोवारी के लिए पोषण सखी का चयन ग्रामीणों के हंगामे की वजह से नहीं हो पाया. केंद्र के लिए पोषण सखी का चयन बुधवार को होना था, लेकिन किसी बात को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:55 PM

पोषण सखी के चयन के दौरान हंगामा प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड अंतर्गत भटनियां पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र गोवारी के लिए पोषण सखी का चयन ग्रामीणों के हंगामे की वजह से नहीं हो पाया. केंद्र के लिए पोषण सखी का चयन बुधवार को होना था, लेकिन किसी बात को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया. बुधवार को पोषण सखी का चयन कराने प्रतिनियुक्त महिला पर्यवेक्षिका एल्विना हेंब्रम पहुंची थी. गोवारी आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत दो राजस्व ग्राम गोवारी और सरैया आते हैं. आदिवासी बहुल गांव सरैया के लोगों ने चयन के दौरान किसी बात को लेकर हंगामा किया. घटना को लेकर पर्यवेक्षिका श्रीमती हेंब्रम ने जामा थाना में लिखित शिकायत की है.