??????// ?????? ?????? ?????? ????? ?? ?????? ?? ???? ?????
कैम्पस// एनएसएस द्वारा आयोजित शिविर का कुलपति ने लिया जायजा प्रतिनिधि, दुमका एनएसएस द्वारा गिधनीपहाड़ी के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किये गये शिविर का प्रभारी कुलपति डा विनोद कुमार झा ने जायजा लिया. इस दौरान डा झा ने सव्यं सेवकों से इस क्षेत्र के गांवों के लोगों की समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें सेवा […]
कैम्पस// एनएसएस द्वारा आयोजित शिविर का कुलपति ने लिया जायजा प्रतिनिधि, दुमका एनएसएस द्वारा गिधनीपहाड़ी के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किये गये शिविर का प्रभारी कुलपति डा विनोद कुमार झा ने जायजा लिया. इस दौरान डा झा ने सव्यं सेवकों से इस क्षेत्र के गांवों के लोगों की समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें सेवा भावना से प्रेरित होकर कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर यह दुनिया एक गांव है, तो भारत एक परिवार. वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अमरेंद्र सिन्हा ने एनएसएस के महत्तव के बारे में बताया और छात्रों को समाज से जुड़ने की अपील की. मौके एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डा अजय शुक्ल के अलावा चंदा, निर्मला, साधन मंडल, सोहन, आबदा आदि मौजूद थे.