???… ??????? ?? ???? ?????? ????

ओके… क्रिसमस को लेकर तैयारी पूरी मुरलीपहाड़ी : क्रिसमस कल मनाया जायेगा. जिसको लेकर ईसाई धर्मलंबियों ने तैयारी पूरी कर ली है. क्षेत्र के बरियरपूर, मुरगाडीह, नवाडीह, मतुआडीह आदि गांवों में ईसाई धर्मावलबिंयों द्वारा अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर सुंदर एवं आकर्षक रंग बिरंगी विद्युत बल्बों से सजाया गया है. वहीं विभिन्न चर्चों की साज-सज्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:55 PM

ओके… क्रिसमस को लेकर तैयारी पूरी मुरलीपहाड़ी : क्रिसमस कल मनाया जायेगा. जिसको लेकर ईसाई धर्मलंबियों ने तैयारी पूरी कर ली है. क्षेत्र के बरियरपूर, मुरगाडीह, नवाडीह, मतुआडीह आदि गांवों में ईसाई धर्मावलबिंयों द्वारा अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर सुंदर एवं आकर्षक रंग बिरंगी विद्युत बल्बों से सजाया गया है. वहीं विभिन्न चर्चों की साज-सज्जा की गयी है. क्रिसमस को लेकर लोगों ने केक, मिठाई, उपहार, क्रिसमस कार्ड एवं क्रिसमस टी की खरीदारी बाजारों में जमकर की गयी. बच्चों, युवक-युवतियों में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह देखा गया. क्रिसमस को लेकर बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version