???… ?????? ???? ???? ????? ???? ?????
ओके… करमदहा जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर से करमदहा जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर रहने से यातायात करने वालों को काफी परेशानी हो रही है. मात्र दस किमी की दूरी तय करने में लग जाता है आधा घंटा. उक्त मार्ग गोविंदपुर को जोड़ती है. ग्रामीण मजीद मियां, गुलाब दत्ता, मो रउफ अंसारी, जब्बार […]
ओके… करमदहा जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर से करमदहा जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर रहने से यातायात करने वालों को काफी परेशानी हो रही है. मात्र दस किमी की दूरी तय करने में लग जाता है आधा घंटा. उक्त मार्ग गोविंदपुर को जोड़ती है. ग्रामीण मजीद मियां, गुलाब दत्ता, मो रउफ अंसारी, जब्बार अंसारी आदि ने बताया कि सड़क उबड़-खाबड़, कहीं नाली नुमा व ठोकर है. जिसपर होकर सवारी गाड़ी प्रतिदिन नारायणपुर से गोविंदपुर तक जाती है. वाहन चालकों की माने तो जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाते है. छोटी-छोटी घटनाएं आम बात हो गयी है. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग प्रशासन से की है.