आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ गांव के समीप सोमवार करीब बारह बजे सड़क दुर्घटना में महिला मुटरी देवी (55 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि उसका पुत्र पूजन राय (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मां बेटा रजन अमराकुंडा पंचायत के जंगलपुर का रहनेवाला बताया गया. वह साइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 5:25 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ गांव के समीप सोमवार करीब बारह बजे सड़क दुर्घटना में महिला मुटरी देवी (55 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि उसका पुत्र पूजन राय (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मां बेटा रजन अमराकुंडा पंचायत के जंगलपुर का रहनेवाला बताया गया. वह साइकिल के पीछे मां को बैठाकर बागमारा गांव जा रहा था.

इसी बीच तेज गति में जा रही बोलेरो ने पीछे से उसे जोरदार धक्का मार दिया. महिला का साड़ी गाड़ी में फंस गया. घसीटते हुए उसे काफी दूर ले गया. महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि ग्रामीणों के प्रयास से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया.

घायल युवक के गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर रेफर किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो गाड़ी तेज गति से देवघर की और जा रही थी. सूचना मिलने पर एएसआइ सहदेव राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने महिला के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजा. दुर्घटना में साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद बोलेरो भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version